Lata Mangeshkar Urges Fans To Take Adequate Precautions during COVID-19 unlock 1.0. With gradual easing up of the nationwide lockdown, legendary singer Lata Mangeshkar on Friday urged people to take proper necessary precautions to protect themselves from coronavirus. The 90-year-old singer took to Twitter to request people to stay careful of the highly contagious virus.
कोरोना वायरस से देश का बुरा हाल है। संक्रमितों की संख्या 3 लाख के पार पहुंच गई है तो मरने वालों का आंकड़ा भी 9 हजार पार का चुका है। लॉकडाउन हटने के बाद से संक्रमण में अचानक से तेजी आ गई है। सरकार हो या कोई सेलिब्रेटी, हर कोई यह समझा रहा है कि लॉकडाउन हटाने का मतलब ये नहीं कि कोरोना वायरस का खतरा खत्म हो गया है.भारत में लंबे लॉकडाउन के बाद लोगों को ढील दी गई है और दुकानें खोलने की इजाजत मिली है।
#LataMangeshka #LataMangeshkaFans #Unlock1.0